इस शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्न
एक्सप्रो इंडिया के शेयर पिछले 2 वर्षों में 14 रुपये से बढ़कर अब 800 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने इस दौरान लोगों को 5000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
बिड़ला समूह की एक कंपनी ने 2 साल से भी कम समय में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी है एक्सप्रो इंडिया। कंपनी के शेयर पिछले 2 साल में 14 रुपये से बढ़कर अब 800 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने इस दौरान लोगों को 5000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1113.33 रुपये है। वहीं, एक्सप्रो इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 166 रुपये है।
2 साल से भी कम समय में 1 लाख रुपये से बने 58 लाख से ज्यादा
एक्सप्रो इंडिया के शेयर 16 अक्टूबर 2020 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 13.67 रुपये के स्तर पर थे। 12 अगस्त 2022 को कंपनी के शेयर एनएसई पर 795 रुपये पर बंद हुए। इस अवधि के दौरान 5000 प्रतिशत से अधिक। अगर किसी व्यक्ति ने 16 अक्टूबर 2020 को एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अपना निवेश बरकरार रखा होता, तो वर्तमान में यह पैसा 58.15 लाख रुपये होता।
दिग्गज निवेशक ने कंपनी में लगाया बड़ा दांव
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में बड़ा दांव लगाया है। अप्रैल-जून 2022 तिमाही के लिए नवीनतम शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, आशीष कचोलिया के पास कंपनी में 4,59,366 शेयर या 3.89% हिस्सेदारी है। एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने पिछले एक साल में 340 फीसदी का रिटर्न दिया है। 13 अगस्त 2021 को NSE पर Xpro India के शेयर 180.57 रुपये के स्तर पर थे, जो 12 अगस्त 2022 को 795 रुपये पर बंद हुआ है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को लगभग 28% का रिटर्न दिया है।