छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने किया स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल का मुआयना
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज बेमेतरा जिले के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में 15 अगस्त को आयोजित किये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल की तैयारियों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने वाटरप्रुफ टेन्ट व्यवस्था, अतिथियों के बैठने हेतु बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित परेड व्यवस्था का जायजा लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह छवई, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एएसपी श्री पंकज पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।