मनोरंजन

‘लाल सिंह चड्ढा’ की हालत खराब, ‘बच्चन पांडे’ से रही पीछे

Laal Singh Chaddha: 2022 की टॉप 10 फिल्मों में भी 'लाल सिंह चड्ढा' की हालत खराब, 'बच्चन पांडे' से रही पीछे

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रक्षाबंधन के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ के ऑफिशियल रीमेक ‘लाल सिंह चड्ढा’ से दर्शकों को काफी उम्मीद थी. दावा था कि फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी क्योंकि आमिर लंबे इंतजार के बाद अपनी फिल्म के साथ लौटे हैं और उसमें भी वह करीना कपूर के अपोजिट नजर आए हैं.

लेकिन अभिनेता की फिल्म पहले दिन ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म की कमाई उम्मीद से काफी कम रही। इतना ही नहीं साल 2022 में अब तक रिलीज हुई बड़ी फिल्मों की लिस्ट में भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की हालत खराब नजर आ रही है.

पहले दिन हुयी महज इतनी कमाई

हालांकि अभिनेता के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ का समर्थन किया, लेकिन यह काम करता नहीं दिख रहा था। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म पहले दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। हालांकि फिल्म ने सिर्फ 12 करोड़ रुपये ही बटोरे, जो कि बहुत कम है।

टॉप 10 फिल्मों में हुयी लाल सिंह चड्ढा की हालत खराब

साल 2022 की टॉप फिल्मों की लिस्ट में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की हालत भी खराब दिख रही है. साल 2022 के सात महीने बीत चुके हैं और इन सात महीनों में इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिनमें फिल्में भी शामिल हैं. ‘केजीएफ 2’, ‘आरआरआर’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’। इन फिल्मों की कमाई और ओपनिंग डे कलेक्शन ने सभी को हैरान कर दिया। सिंगल ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। लेकिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने ‘केजीएफ 2’ की कमाई को दूर-दूर तक नहीं छुआ है। इतना ही नहीं आमिर खान की फिल्म साल 2022 की टॉप पांच फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने में भी नाकाम रही है.

‘बच्चन पांडे’ से भी पीछे रही ‘लाल सिंह चड्ढा’

क्र.फिल्म रिलीज डेट  पहले दिन की कमाई (करोड़ में)
1केजीएफ चैप्टर 214 अप्रैल53.95
2डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस (हॉलीवुड)6 मई28.35
3आरआरआर24 मार्च20.07
4थोर: लव एंड थंडर (हॉलीवुड)7 जुलाई18.20
5भूल भुलैया 220 मई14.11
6बच्चन पांडे18 मार्च13.25
7लाल सिंह चड्ढा11 अगस्त12
8सम्राट पृथ्वीराज3 जून10.70
9गंगूबाई काठियावाड़ी25 फरवरी10.50
10शमशेरा25 जुलाई10.20
Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker