खेल

अस्पताल में हुए भर्ती शोएब अख्तर

शोएब ने बताया कि घुटने की चोट के कारण उनका करियर काफी जल्दी खत्म हो गया। नहीं तो वह चार-पांच साल और खेल सकते थे। शोएब को घुटने की यह समस्या पिछले 10 साल से है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अपने खेल के समय से ही घुटने की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर इसी परेशानी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है. शोएब के इस बार घुटने की सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद शोएब ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उनका दर्द छलक रहा है।
शोएब ने बताया कि घुटने की चोट के कारण उनका करियर काफी जल्दी खत्म हो गया। नहीं तो वह चार-पांच साल और खेल सकते थे। शोएब को घुटने की यह समस्या पिछले 10 साल से है। अब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में उनकी सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद शोएब ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया।


वीडियो में शोएब काफी इमोशनल नजर आए. उन्होंने कहा कि उनकी सर्जरी सफल रही। पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि उनकी सर्जरी सफल रही है। शोएब ने फैन्स से दुआ करने को भी कहा कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. शोएब ने वीडियो में कहा- मैं चार से पांच बार और क्रिकेट खेल सकता था। हालांकि, मुझे पता था कि अगर मैंने ऐसा किया, तो मैं व्हीलचेयर पर आ जाऊंगा। इसलिए मैंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब 2000 के दशक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माने जाते थे। उनकी गेंदबाजी की रफ्तार के आगे कई बल्लेबाज धराशायी हो जाते थे. शोएब के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी है। शोएब ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 14 टी20, 163 वनडे और 46 टेस्ट खेले। उन्होंने T20I में 21 विकेट, ODI में 247 विकेट और टेस्ट में 178 विकेट लिए हैं।

(Published By – Komal Sen)

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker