गिरफ्तार हुआ नोएडा का गालीबाज श्रीकांत त्यागी…
Shrikant Tyagi Arrested: गिरफ्तार हुआ नोएडा का गालीबाज श्रीकांत त्यागी, मेरठ से पुलिस ने 3 लोगों के साथ दबोचा
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
नोएडा की एक सोसइटी में एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस ने चार दिन से फरार चल रहे त्यागी को 3 लोगों के साथ गिरफ्तार किया है. त्यागी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम, पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की अलग-अलग टीमें भी लगाई गई थीं.
श्रीकांत त्यागी मामले को लेकर नोएडा पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इससे पहले गाली-गलौज करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी की पत्नी को एक बार फिर पुलिस ने सुबह हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि पत्नी को श्रीकांत की लोकेशन की जानकारी थी। मंगलवार की सुबह पुलिस ने त्यागी का एक और चार पहिया वाहन जब्त कर लिया। इससे पहले सोमवार को सोसायटी में श्रीकांत त्यागी के आवास के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया.
आखिर क्या है मामला
भाजपा नेता होने का दावा करने वाले श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें वह सोसाइटी की महिला के साथ बदसलूकी करते नजर आए। इस संबंध में पुलिस ने श्रीकांत के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 4 दिन से फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए उनके परिजन, परिचितों से लगातार पूछताछ की जा रही थी. त्यागी के अलग-अलग ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. अब वह पकड़ा गया है।