जानिये नीतीश से कैसे टूटी बीजेपी की दोस्ती?
नीतीश से कैसे टूटी बीजेपी की दोस्ती? जानिए कैसे शुरू हुई थी गठबंधन में खटपट
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
कहा जाता है कि जहां से आग लगती है वहां से धुंआ उठता है और बिहार में जिस तरह से सियासत का धुंआ उठ रहा है, हर कोई यही चर्चा कर रहा है कि कहीं न कहीं जदयू और बीजेपी के गठबंधन के बीच बगावत की चिंगारी सुलग रही है. हो गई। मंगलवार सुबह तक यह सिर्फ चर्चा थी, लेकिन अब यह पक्का हो गया है कि नीतीश कुमार बीजेपी को झटका देकर राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं.
जाने गठबंधन के पतन की कहानी
लेकिन सवाल यह उठता है कि ऐसा क्यों हुआ? महागठबंधन तोड़ बीजेपी के साथ आए नीतीश कुमार, एक बार फिर क्यों दिखा रहे हैं बागी तेवर? आखिर कब और कैसे इस टूटे गठबंधन की पटकथा लिखी गई? बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जदयू से इस्तीफा देने के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है. तो क्या आरसीपी सिंह ही एकमात्र कारण है कि नीतीश एनडीए को तोड़ने पर आमादा हैं? नीतीश कुमार की नाराजगी की मुख्य वजह खुली छूट नहीं मिल रही है. इस वजह से वे दिल्ली में सरकार के कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. उन्होंने राज्य में बीजेपी नेताओं से भी दूरी बना रखी है. अब यह फ्री हैंड भी नहीं मिल रहा है क्योंकि आरसीपी सिंह जैसे नेताओं ने जदयू से ज्यादा बीजेपी के प्रति अपनी वफादारी दिखाई है. उनका बीजेपी के करीब जाना नीतीश कुमार को परेशान कर रहा था.