हॉकी में जीसस एंड मैरी स्कूल बना चैपियन
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो दिवसीय प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया। जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज की टीम शानदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता की चैंपियन बनी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को डिवाइन पब्लिक स्कूल के मुख्य अतिथि एवं प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने खिलाड़ियों से रूबरू होकर किया। प्रतियोगिता के लीग मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम ट्रेनीज बॉयज, डिवाइन पब्लिक स्कूल, जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज, बलरामपुर मॉडर्न स्कूल, खेलो इंडिया सेंटर और नेशनल स्पोर्ट्स सोसाइटी बलरामपुर के बीच खेले गए। फाइनल मैच शुक्रवार को जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज और नेशनल स्पोर्ट्स सोसाइटी के बीच खेला गया।
जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 के गोल के अंतर से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान खेल अधिकारी दिनेश कुमार, उप खेल अधिकारी कमाल अहमद, राष्ट्रीय खेल समिति के सचिव मो. तौहीद, इस्माइल गांधी, लाइक, रश्मि सिंह, अभय सिंह, इकराम रैनी आदि उपस्थित थे।







