‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सामने आया आमिर खान का बड़ा बयान
Boycott Laal Singh Chaddha: फिल्मों के 'बायकॉट' पर आमिर दे चुके हैं दो टूक बयान, बोले- नहीं पसंद तो...

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ एक हफ्ते बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. हालांकि रिलीज से पहले ही एक्टर को यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. जी हां, भारत में असहिष्णुता पर आमिर खान के बयान और फिल्म पीके में देवताओं के कथित अपमान के चलते सोशल मीडिया पर लगातार ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है. इसी विवाद के बीच अब आमिर खान का एक और वीडियो सामने आया है।

आमिर खान ने कहा- नहीं पसंद है तो मत देखो..
आमिर खान का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो तब का है जब आमिर खान की फिल्म पीके को बॉयकॉट करने की मांग उठी थी. ‘बॉयकॉट पीके’ पर बात करते हुए, अभिनेता ने कहा था, “मुझे लगता है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हर आदमी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है। अगर किसी को फिल्म पसंद नहीं है, तो उन्हें इसे नहीं देखना चाहिए।”







