news / politics
Trending

Babul v/s BJP: सुप्रियो ने भाजपा पर कसा तंज

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

बुधवार को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री बनाए गए तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. तृणमूल में शामिल होने और मंत्री बनने के लिए आलोचना का जवाब देते हुए, सुप्रियो ने कहा, “यह बेहतर है कि मैंने बलि का बकरा बनने की तुलना में पक्ष बदलने की हिम्मत की।” मंत्री पद की दूसरी पारी पहली से बेहतर होगी। उन्होंने भाजपा से पूछा कि पिछले आठ साल से केंद्र में कोई बंगाली कैबिनेट मंत्री क्यों नहीं है। भाजपा मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकती क्योंकि वह आधी राज्य सरकारों को खरीद-फरोख्त पर चला रही है।

ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए सुप्रियो पहले मोदी सरकार-1 में राज्य मंत्री थे. मोदी सरकार-2 में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया था. इसके बाद सितंबर 2021 में वह बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। पिछले साल अप्रैल में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में उन्होंने कोलकाता की बालीगंज सीट से टीएमसी के टिकट पर जीत हासिल की थी. ममता कैबिनेट में सुप्रियो को पर्यटन और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग दिया गया है।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker