news / politics

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही बाधित…

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

कांग्रेस और विपक्षी दलों के सदस्यों ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी, महंगाई और जीएसटी समेत कई मुद्दों पर एक बार फिर हंगामा किया. जिसके चलते बुधवार को लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

शोर-शराबे के बीच ‘ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022’ पेश 

आपको बता दें कि एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे। कई सदस्य सीट के पास पहुंच गए। हंगामे के बीच पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रख दिए। हंगामे के बीच ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने सदन में ‘ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022’ पेश किया।

अधीर रंजन ने ‘नेशनल हेराल्ड’पर चर्चा की मांग की

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में ‘नेशनल हेराल्ड’ के परिसरों पर ईडी की छापेमारी का मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन कुर्सी ने उन्हें अनुमति नहीं दी। अग्रवाल ने विपक्षी सदस्यों से अपने-अपने स्थान पर जाने और शून्यकाल जारी रखने की अपील की। हंगामा नहीं रुका तो उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker