(PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की अटकलों के बीच शनिवार को बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया. केंद्रीय नेतृत्व ने बद्रीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को प्रदेश की कमान सौंपी है.
बीजेपी के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी नया प्रदेश अध्यक्ष चुनने जा रही है।
इससे पहले प्रदेश भाजपा की कमान वरिष्ठ और अनुभवी नेता मदन कौशिक के हाथों में थी। विधानसभा चुनाव के बाद कौशिक के स्थान पर गढ़वाल मंडल के एक ब्राह्मण नेता को संगठन की कमान सौंपने की चर्चा थी.
बताया जा रहा है कि नाम की घोषणा के बाद अब वह मदन कौशिक से मिलने उनके आवास पर जाएंगे। इसके बाद दोनों पार्टी ऑफिस जाएंगे. वहां पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक विधिवत उन्हें कार्यभार सौंपेंगे।