छत्तीसगढ़
Trending

अर्पण दिव्यांग स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

रायपुर । अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल बजाज कालोनी, सेक्टर 1, राजेन्द्र नगर में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अर्पण कल्याण समिति द्वारा संचालित स्कूल में नवप्रवेशित तथा पुराने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

शाला प्रवेशोत्सव पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. अम्बा सेठी ने बच्चों से कहा कि दिव्यांगता को शारीरिक कमी मानकर सोचने की जरूरत नहीं है। ईश्वर ने जो अच्छी चीज दी है उस ओर ध्यान दिया जाए। डॉ. सेठी ने कहा कि रोज सुबह उठकर अपने आप को धन्यवाद दें। साथ ही वादा करें कि वे अच्छा इंसान बनेंगे। कार्यक्रम के अतिथि टपरी द चकाफे के संचालक इरफान अहमद ने बच्चों को बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा दी। अतिथि कुलविंदर कौर भाटिया लॉयन एमजेएफ ने योग शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इन बच्चों का हौसला बढ़ाया जाना चाहिए। ये बच्चे दया के मोहताज नहीं है। इनकी सेवा ही प्रभु की सच्ची सेवा है।

अतिथि मधु अरोड़ा अध्यक्ष महिला विंग छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स ने कहा चेम्बर हमेशा इस संस्थान व बच्चों के साथ खड़ा है जो भी जरूरत है उसे चेम्बर महिला विंग पूरा करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम के सभापति व पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि कि मूक-बधिर बच्चों का यह स्कूल वास्तव में शांति व सुकून का स्थान है। ये बच्चे भले ही बोल व सुन नहीं सकते लेकिन इनका दिमाग काफी तेज है। इनमें टैलेंट कूट-कूट कर भरा है। सबक को जल्दी सीख जाते हैं। स्कूल व हॉस्टल में इनके पौष्टिक व सुस्वादु भोजन तथा सेहत का विशेष खयाल रखा जाता है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्राचार्य कमलेश शुक्ला ने दिया। स्कूल के निदेशक डॉ. राकेश पाण्डेय ने बच्चों के उपचार व स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी। इससे पूर्व बच्चों को विशेष उपहार तथा जूते देकर मिठाई खिलाई गई। आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने किया।

ज्ञात हो कि इस स्कूल में मूक बधिर बच्चों को साइन लेंग्वेज में शिक्षा दी जाती है। यहां बच्चों से किसी प्रकार शुल्क नहीं लिया जाता है। हॉस्टल की भी व्यवस्था है। बच्चों को भोजन, गणेवश, पुस्तक-किताब आदि मुफ्त में दिए जाते हैं।

इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी, मृत्युंजय शुक्ला, दिनेश शुक्ला सहित चेम्बर महिला विंग की इला गुप्ता, आभा मिश्रा, रंजना अग्रवाल, रश्मि, अलका बोरकर, आद्या राठौड़, वैशाली राठोर, निकिता राठोर, सोमा घोष, नीलिमा दिवाकीर्ति, काजल लालवानी मौजूद थीं। कार्यक्रम का संचालन कोआर्डिनेटर सीमा छाबड़ा ने किया।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker