छत्तीसगढ़मनोरंजन
Trending

फिल्म मोर छंइहा भुईया 2 प्रदेश के सभी सिनेमाघरों होगी रिलीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक सतीश जैन ने मोर छंइहा भुईया, झन भुलव मां बाप ल मया, हंस झन पगली फंस जाबे और ले शुरू होंगे मया के कहानी जैसी सुपरहिट फिल्मों की अपार सफलता से ये साबित कर दिया हैं, कि प्रादेशिक फिल्में बनाने में उनका कोई जोड़ नहीं है। निर्माता- निर्देशक सतीश जैन 24 साल बाद फिर से नये अंदाज़ में धमाकेदार फ़िल्म “मोर छंड्हा भुईया 2” लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म भी सिनेमाघरों में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है।

छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री में जब-जब नाजुक दौर आया है । तब-तब सतीश जैन जी ने छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग में उम्मीद की किरण जगाई है। 24 साल बाद “मोर छंइहा भुईया 2” के रूप में सतीश जैन फिर से एक नया धमाका करने जा रहे हैं। तकनीकी रूप से यह फिल्म अब तक की सर्वश्रेष्ठ छत्तीसगढ़ी फिल्म है। निर्देशक-सतीश जैन ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं को गुथकर गांव व शहर के रहन- सहन तथा पुराने और नये जनरेशन की भावनाओं को दिल की गहराइयों में पिरो कर सजाया है। “मोर छंइहा भुईया 2” एक अद्भुत फिल्म है जो मनोरंजन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान व आयाम गढ़ेगी। इस फिल्म में कुल 8 गाने हैं, जो छत्तीसगढ़ी संगीत से लबालब है।

फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका में मन और दीपक साहू (मोहिनी फेम) ने निभाया है और हीरोइन ऐल्सा घोष व दीक्षा जायसवाल है। पुष्पेंद्र सिंह, नितिन ग्वाला, क्रांति दीक्षित और धर्मेंद्र चौबे ने खलनायक की भूमिका निभाई है।

अन्य कलाकारो में- अनिल शर्मा, प्रीति राजवैद्य, सुरेश गोडाले, मनोज जोशी, अंजली सिंह, सुमित्रा साहु, मनोज वर्मा, प्रदीप शर्मा, शीतल शर्मा, रजनीश झांझी, छोटे लाल साहू, डॉ. अजय सहाय, आलोक मिश्रा, शुभम यादव, जॉनसन अरूण, सलीम खान, सुमित दुआ, सचिन शर्मा, जयराम भगवानी, राजेन्द्र कपूर, नकूल महलवार।

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक सतीश जैन, सह-निर्माता- ललित सिन्हा, सौरभ अग्रवाल, शैलेन्द्र सिन्हा, छायांकन सिद्धार्थ सिंह संगीत सुनील सोनी, बाबला बागची. कार्यकारी निर्माता आलेख चौधरी, गीत- स्व. लक्ष्मण मस्तुरिया, सतीश जैन, गिरवर दास मानिकपुरी, एसोसिएट डायरेक्टर – सलीम अंसारी, मुख्य सह-निर्देशक- भूपेन्द्र चंदनिया, लाईन प्रोडयूसर सुनील साहू, प्रो. कन्ट्रोलर- हेमंत चंदनिया, खिलेश्वर साहू, संपादन-तुलेन्द्र पटेल, कोरियोग्रॉफर चन्दन दीप, दीपक साहू, ऑडियोग्रॉफी- प्रबोध रंजन साहु, मेकअप गोरा, ग्राफिक्स प्रवीर दास, एक्शन-कुन्ड्राथुर एस. बाबू, ड्रेस अशोक गौर, कॉस्टयूम डिजाईन – सरिता जैन, रुनझुन जैन, रिकॉर्डिस्ट नूतन सिन्हा. स्वर-सुनील सोनी, नितिन दुबे, अनुपमा मिश्रा, कंचन जोशी, श्रद्धा मंडल, कहानी पटकथा संवाद सतीश जैन, म्यूजिक अरेन्जर- प्रफुल्ल बहेरा।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker