छत्तीसगढ़
Trending

सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तिथि घोषित

रायपुर । भारतीय सेना में भर्ती के लिए ज्‍वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले उम्‍मीदवारों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्‍जाम (CEE) की तारीखें भारतीय सेना द्वारा घोषित कर दी गई हैं । विभिन्‍न श्रेणियों के ऑनलाइन परीक्षा (CEE) के लिए अप्रैल महीने की 22, 23, 24, 25, 29, 30 तथा मई महीने की 2 और 3 तारीख निर्धारित गयी है ।

निर्धारित तारीखों को ऑनलाइन परीक्षाएं तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगीं । इस बार अग्निवीर ऑफिस असिस्‍टेंट/एसकेटी में आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों का टायपिंग टेस्‍ट भी निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा केन्‍द्रों पर ही आयोजित की जा रही हैं ।

ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्‍जाम (CEE) परीक्षा का प्रवेश-पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट – www.joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है ।

छत्‍तीसगढ़ में सीईई परीक्षा भिलाई-दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर परीक्षा केन्‍द्रों में आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षा भिलाई में- आई ओ एन डिजिटल जोन, आई डी जेड, ग्राउण्‍ड, सेकण्‍ड और थर्ड फ्लोर, पार्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्‍ड मैनेजमेंट सिरसाकला, भिलाई नगर (छत्‍तीसगढ़) 492101, रूंगटा इन्‍फोटेक सिस्‍टम प्राइवेट लिमिटेड, कोहका कुरूद रोड, भिलाई नगर (छत्‍तीसगढ़) 490024, साईं कॉलेज, स्‍ट्रीट-69, सेक्‍टर-6, भिलाई नगर (छत्‍तीसगढ़) 490006, मनसा कॉलेज, कोहका कुरूद रोड, भिलाई नगर (छत्‍तीसगढ़) 490024, दुर्ग में- छत्रपति शिवाजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, शिवाजी नगर, बालोद रोड, दुर्ग (छत्‍तीसगढ़) 491001, भारती कॉजेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी, पुलगांव चौक, दुर्ग (छत्‍तीसगढ़) 491001, बिलासपुर में- आई ओ एन डिजिटल जोन, आई डी जेड, लक्ष्‍मीचंद इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, बोंडरी, छत्‍तीसगढ़ हाईकोर्ट के पास, बिलासपुर (छत्‍तीसगढ़) 495220, चौकसी इंजीनियरिंग कॉलेज, मस्‍तुरी रोड लाल खदान, बिलासपुर (छत्‍तीसगढ़) 495004, रायपुर में- आई ओ एन डिजिटल जोन, आई डी जेड, पार्थिवी प्रो प्रोवाइन कमर्शियल कॉम्‍पलेक्‍स, संत रविदास वार्ड नम्‍बर-70, सरोना, रायपुर (छत्‍तीसगढ़) 492009, कलिंगा यूनिवर्सिटी, कोतनी, नियर कैपिटल कॉम्‍पलेक्‍स, नवा रायपुर रायपुर (छत्‍तीसगढ़) 492001 और जगदलपुर में- झाडा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, जगदलपुर (छत्‍तीसगढ़) आयोजित की जा रही है ।

सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा सभी उम्‍मीदवारों को, प्रवेश-पत्र में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा केन्‍द्रों में समय पर पहुंचने की सलाह दी गयी है।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker