( published by – Seema Upadhyay )
चार साल के लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ट्रेलर देखने के बाद फिल्म में रणबीर की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि ओपनिंग डे पर यह फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को कड़ी टक्कर दे सकती है। रणवीर के अलावा फिल्म में वाणी कपूर और संजय दत्त भी हैं। जहां संजय दत्त एक पुलिसकर्मी शुद्ध सिंह की भूमिका में हैं, वहीं वाणी कपूर एक नर्तकी की भूमिका में हैं। फिल्म देखने के बाद दर्शकों का रिएक्शन सामने आ गया है. फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
शमशेरा भले ही आज रिलीज हो गई हो, लेकिन इस फिल्म को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने ‘भूल भुलैया 2’ की तरकीब अपनाई है. सोमवार को शेमशेरा की रिलीज से पहले ही मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग खोल दी थी। शमशेरा ने एडवांस बुकिंग में 4.87 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं दर्शकों के अच्छे रिव्यू और एडवांस बुकिंग के बिजनेस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूल भुलैया 2 के बाद यह फिल्म सुपरहिट भी साबित हो सकती है.
फिल्म देखने के बाद एक ट्विटर यूजर ने कहा- यह बड़े का बड़ा एडवेंचर है…इसे देखने के बाद आपका दिल पिघल जाएगा…और आपको इस फिल्म से प्यार हो जाएगा…विजुअल कॉन्सेप्ट, डायरेक्शन और फ्री स्पीच। शक रणबीर की परफॉर्मेंस जबरदस्त है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- इंगेजिंग…एंटरटेनमेंट…बढ़िया…रणबीर की एंट्री सीन, ट्रेन सीक्वेंस सभी अच्छे और स्पाइसी अंदाज में क्लिक किए गए हैं। जनता के लिए बिल्कुल सही फिल्म…इसमें कुछ बेहतरीन शॉट हैं…करण मल्होत्रा और पूरी टीम को बधाई।
वहीं कई दर्शक इसे थिएटर में बैठकर आधी फिल्म देखने के बाद बेहतरीन बता रहे हैं. एक दर्शक ने इसे आधी फिल्म देखने के बाद ही इसे पांच में से साढ़े तीन की रेटिंग दी है। उन्होंने लिखा- रणबीर की परफॉर्मेंस बेहतरीन है… सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स अलग लेवल के हैं। वहीं कुछ लोग इसे फ्लॉप फिल्म बता रहे हैं तो कई लोग आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पसंद कर रहे हैं.