छत्तीसगढ़
Trending

महतारी वंदन योजना साय सरकार ने किया महिलाओं का वंदन

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को योजना के पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की है। इस योजना के तहत हितग्राही महिलाओं को 1-1 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। जिले में जशपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित मंत्रणा हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिले की 2 लाख 32 हजार 426 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है। महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग, महिलाएं अपने बच्चे के कॉपी-किताब खरीदने और छोटे-छोटे घरेलू खर्च समेत अन्य खर्चों में उपयोग करेंगी । जशपुर के मधुबन टोली निवासी श्रीमती सरिता यादव ने कहा कि योजना से मिलने वाली राशि को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लगाउंगी। बेटे को उच्च शिक्षा में मदद मिले इसके लिए मैं उन्हें इस राशि से सहयोग करूंगी ।

इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हम जैसी महिलाओं को बेहतर आर्थिक सहायता देने सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रति माह 1000 राशि आने से राहत मिलने के साथ ही बच्चों के बेहतर भविष्य गढ़ने में मदद मिल पाएगी। जशपुर निवासी श्रीमती अनीता सोनकर ने कहा कि मैं फल दुकान लगाती हूं, सरकार ने जो योजना निकाली है उसमें मैंने भी आवेदन किया था और आज उस योजना के तहत एक हजार राशि खाते में आ गया है। मैं इस राशि को अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करूंगी। जिससे आने वाले समय में उनके काम आ सके। इसी तहत श्रीमती प्राची प्रांडे ने भी अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए 1 हजार प्रतिमाह मिलने वाली राशि को निवेश करने की योजना बनाई है। इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का इस योजना तहत लाभन्वित करने हेतु आभार जताया है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने के लिए महतारी वंदन योजना एक कारगर कदम है। जशपुर सहित प्रदेश भर की महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई है। गांव से लेकर शहर तक महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। महिलाओं को इस योजना से प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि दी जाएगी। साल में कुल 12 हजार की राशि भी मिलेगी। योजना के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग,महिलाएं अपने बच्चे के कॉपी-किताब खरीदने और छोटे-छोटे घरेलू खर्च समेत अन्य खर्चों में उपयोग करेंगी। योजना से महिलाओं को आर्थिक बल मिलेगा और उनके हाथों में एक राशि रहेगी, जिसका उपयोग वे कर सकेंगी।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker