Uncategorized
Trending

IND vs AFG T20 : भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली। भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से हो गया है। भारत ने पहले टी 20 मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की है। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है, लेकिन विराट कोहली पहले टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

भारत बनाम अफगानिस्तान () के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से हो गया है। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है।

अफगानिस्तान ने पहले टी20 मैच में भारत को 159 रन का टारगेट दिया है। मोहम्मद नबी ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए। इस दौरान नबी का स्ट्राइक रेट 155 का रहा। भारत की तरफ से मुकेश और अक्षर ने दो-दो विकेट झटके और शिव दुबे को एक सफलता मिली।

इस सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है, लेकिन विराट कोहली पहले टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। पर्सनल कारणों के चलते विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे। बता दें कि नए साल में भारत और अफगानिस्तान की ये पहली टी20I सीरीज है और टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये भारत की आखिरी सीरीज है।

ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के साथ इस सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज से करना चाहेंगी। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं, जबकि अफगानिस्तान टीम की कप्तानी इब्राहिम जादरान करेंगे।

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान- हमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker