Uncategorizedछत्तीसगढ़
Trending

मंत्री ओपी चौधरी ने कहा : भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों से पीड़ित होने की जरूरत नहीं, हमें बताये

रायगढ़ । प्रदेश के मुखिया बनने के बाद पहली बार रायगढ़ आए विष्णुदेव साय ने कहा है कि ऐसे तो हम पूरे छत्तीसगढ़ का समन्वित विकास करेंगे ही लेकिन रायगढ़ संसदीय क्षेत्र की तस्वीर बहुत अलग होगी। इस मिशन पर काम शुरू हो चुका है और मंत्री ओपी चौधरी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे रायगढ़ के साथ जशपुर के विकास का भी खाका खींचें।
विष्णुदेव साय रायगढ़ के एक निजी होटल में पत्रकारों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ए0न उद्बोधन देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम आभारी हैं कि आप लोगों ने हमे नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है और रायगढ़ के लोगों ने बंपर वोट से ओपी चौधरी को जिताया है इसके लिए भी हम आप सभी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र का सांसद भी रहा हूं इसलिए सभी को व्यक्तिगत रूप से भी जानता हूं।
इस समारोह में उन्हें पत्रकारों के अलावा कई स्थानीय संगठनों ने भी अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका यह पहला दौरा कार्यक्रम था। दोपहर कबीर चौक से गांधी चौक तक रोड शो फिर अग्रोहा धाम का शिलान्यास इसके बाद उनका यहां अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था।

यदि भ्रष्टाचार दिखे तो एक काम करें -ओपी

इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने भी उद्वोधन दिया। उन्होंने कहा कि रायगढ़ के विकास की एक योजना तैयार हो रही है। अभी इस बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता लेकिन रायगढ़ के विकास में यह मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि विकास बिना भ्रष्टाचार के होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि आपको भ्रष्टाचार से पीड़ित होने की जरूरत नहीं है यदि कहीं भ्रष्टाचार दिखता है तो हमारे कार्यकर्ताओं को बताएं।

सम्मान समारोह के अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत, सचिव नवीन शर्मा सहित रायगढ़ के सभी पत्रकार उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा के विधायक संपत अग्रवाल, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला, प्रेस क्लब के संरक्षक उदयराम थवाईत मंचासिन रहे।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker