छत्तीसगढ़

इनकम टैक्स का असिस्टेंट कमिश्नर निकला शराब तस्कर

आकाश मिश्रा ✍️

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में आबकारी विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने सरकारी वाहन में शराब की तस्करी करने वाले आयकर विभाग के सहायक आयुक्त को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई यूपी-बिहार सीमा पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर की गई है. गिरफ्तार आयकर विभाग के सहायक आयुक्त का नाम राजेश बताया जा रहा है, जो खुद को आयकर विभाग का सहायक आयुक्त बता रहा है और आबकारी विभाग के अधिकारियों से पूछताछ में उसने कहा है कि वह यहां पदस्थापना कर रहा है. दिल्ली।

राजेश के साथ पकड़े गए ड्राइवर का नाम मुजेंद्र है। दोनों दिल्ली से शराब लेकर छपरा जा रहे थे। आबकारी अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक दिल्ली से छपरा ले जा रही कार से 8 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है. गिरफ्तार आयकर विभाग के सहायक आयुक्त के घर का पता बरकत नगर जयपुर राजस्थान बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग की ओर से शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा संदेश दिया गया है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसलिए शराब की तस्करी करना, बेचना और पीना कानूनी अपराध है. आबकारी अधीक्षक ने बताया कि यूपी सीमा पर लगे चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है, साथ ही वाहनों की भी जांच की जा रही है. मालूम हो कि शराब तस्कर उसी इलाके से बिहार में घुसने की पूरी कोशिश करते हैं जहां यह कार्रवाई हुई है क्योंकि यह इलाका यूपी से सटा हुआ है.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker