Bhagwant Mann Government: 1 साल पूरा होने के बाद भगवंत मान ने किया पंजाब से बड़ा वादा…
पंजाब में भगवंत मान सरकार का आज एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर उन्होंने आज यानी गुरुवार को पंजाबवासियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया.
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Bhagwant Mann Government : पंजाब में भगवंत मान की सरकार का आज एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर उन्होंने आज, गुरुवार को पंजाब के लोगों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पर जिम्मेदारी थोड़ी ज्यादा है, लेकिन हम सब कुछ निभाएंगे.
हमने किए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। पंजाब के लोग ही हम पर भरोसा करते हैं। भगवंत मान ने कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। खासकर उच्च शिक्षा में। हमारी सरकार पंजाब में 16 नए मेडिकल कॉलेज बनाने जा रही है, जिसका शिलान्यास 3 को किया गया।
पंजाब में बनेंगे मेडिकल कॉलेज
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि रूस और यूक्रेन की जंग के बीच हमने देखा कि पंजाब के कई होनहार बच्चे जो मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे, उन्हें वापस लौटना पड़ा. वे बच्चे थे जो मेधावी छात्र। Bhagwant Mann Government उन्होंने हमें बताया कि भारत में डॉक्टरी की पढ़ाई बहुत महंगी है।
ये भी पढ़े – http://bulandchhattisgarh.com/12063/ind-vs-aus-5/ IND vs AUS: इन खिलाडियों को 1 ODI में मिल सकता है बड़ा मौका, हो सकता है बड़ा बदलाव…
इसलिए हमने एक मेडिकल स्कूल खोलने की योजना बनाई ताकि हमारे बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि एक साल पहले इसी दिन पंजाब के लोगों की नई उम्मीदों ने शपथ ली थी। आप पर पंजाब की उम्मीद अब भरोसे में बदल गई है। जनता से किए कई वादे इस साल पूरे हुए, कुछ आने वाले सालों में पूरे होंगे। Bhagwant Mann Government इन 5 सालों में हम पंजाब की जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेंगे। रंगला पंजाब करेगा।
हर वादे को किया पूरा
भगवंत मान ने कहा कि हमारी पार्टी (आम आदमी पार्टी) भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से निकली पार्टी है. इसलिए भ्रष्टाचार के प्रति हमारी नीति जीरो टॉलरेंस है। इसीलिए हमारी सरकार के कई मंत्रियों, नेताओं और बड़े लोगों को भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए कड़ी सजा दी गई है और अब वे जेल की सजा काट रहे हैं।
पंजाब के सीएम ने कहा कि जहां तक रोजगार की बात है तो हमने 26 हजार 797 लोगों को सरकारी नौकरी देने और उन्हें नियुक्ति पत्र देने का काम किया है. इसी क्रम में हमारी सरकार ने भी काम किया है और 28 हजार कच्चे कर्मचारियों को उपलब्ध कराया है। किसानों को बिजली देने के साथ ही हमने 87 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली दी है। उन्होंने कहा कि हम अपने नेता अरविंद केजरीवाल की दी हुई क्रांतियों को पूरा करेंगे।
ये भी पढ़े – http://bulandhindustan.com/7694/pakistan-crisis-2023/ Pakistan Crisis 2023: समर्थकों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प से जंग का मैदान बना इमरान का घर…