news / politics

सिक्किम हादसे में शहीद जवानो को NSUI रायपुर ने दी श्रद्धांजलि

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

दिनांक 24/12/2022 को प्रदेश प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव कुणाल दुबे की उपस्थिति में रजत ठाकुर के नेतृत्व में सिक्किम में हुए दर्दनाक हादसे में शहीद वीर जवानों को रायपुर जिला एनएसयूआई के साथियो के साथ जयस्थम चौक में श्रद्धांजलि दिया गया….

NSUI छात्र नेता रजत ठाकुर ने कहा

सिक्किम में सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के वीर जवानों के जान गंवाने के बारे में जानकर दुख हुआ। वीर जवानों के कारण ही पूरे देश में स्वतंत्रता का और भाईचारा का भाव उत्पन्न होता है जिसके वजह से पूरे समाज में मानव जीवन में देशभक्ति का ऊर्जा सभी युवाओं के दिलों में ऊर्जा का संचार एक सकारात्मक रूप से फैलती हैं। वीर जवानों के शहादत पर पुरे परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है । मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ ।

साथ में गवेश साहू ,अभिषेक दुबे, मयंक ठाकुर , ऋतिक हंसा ,चंदन यादव , हर्ष यादव , सुनील यादव , जयेश साहू , आकाश साहू , प्रशांत ठाकुर , लाली सेन , रोशी विज़ , अथर्व श्रीवास्तव , रौनक साहू , मेहूल विज़ , कृष्ण मंगतानी , हर्ष दुलहानी , सचिन मंगतानी आदि छात्र नेता उपस्थित थे.

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker