अंतराष्ट्रीय

पाक में 277 साल पुराने गुरूद्वारे को बनाया मस्जिद…

शहबाज सरकार की शह पर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के साथ मिलकर लाहौर के लगभग 277 साल

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

पाकिस्तान में सरकारी संरक्षण में अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों के हनन का एक और मामला सामने आया है। शाहबाज सरकार की शहबाज पर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के साथ मिलकर करीब 277 साल पुराने लाहौर के ऐतिहासिक शहीद भाई तारू सिंह गुरुद्वारे पर ताला लगा दिया है. मौलाना पवित्र ऐतिहासिक गुरुद्वारे को मस्जिद बताकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

Another case of violation of religious rights of minorities has come to light in Pakistan under government patronage. On the Shahbaz of the Shahbaz government, Muslim fundamentalists along with the Evacuee Trust Property Board (ETPB) have locked the historic Shaheed Bhai Taru Singh Gurdwara of Lahore, about 277 years old. Maulana is trying to capture the holy historical Gurdwara by calling it a mosque.

इस कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में रह रहे सिखों में काफी रोष है। उनका कहना है कि इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे में रोजाना गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ बंद हो गया है. इसमें कई श्रद्धालु शामिल होते थे। पिछले कुछ समय से कट्टरपंथियों की ओर से गुरुद्वारे को बंद करने की धमकी दी जा रही थी. कट्टरपंथियों ने ईटीपीबी वाले मिल गुरुद्वारे को बंद कर दिया है।

There is a lot of anger among the Sikhs living in Pakistan regarding this action. They say that daily recitation of Guru Granth Sahib has stopped in this historic gurudwara. Many devotees used to participate in this. For some time, there was a threat from the fundamentalists to close the Gurdwara. The fundamentalists have closed the Mill Gurudwara with ETPB.

1947 में 20 लाख सिख थे, अब 20 हजार रह गए ( There were 20 lakh Sikhs in 1947, now 20 thousand are left )

  • पाक सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुताबिक 1947 में यहां 20 लाख सिख थे, अब 20 हजार रह गए हैं। यहां के 160 ऐतिहासिक गुरुद्वारों में से 20 को संचालन की अनुमति है।
  • According to the Pak Sikh Gurdwara Prabandhak Committee, there were 20 lakh Sikhs here in 1947, now 20 thousand are left. Out of 160 historical gurudwaras here, 20 are allowed to operate.
  • भाई तारू सिंह 1745 में गुरुद्वारा स्थल पर मुगलों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। 1747 में यहां एक गुरुद्वारा बनाया गया था। अब मुस्लिम संगठनों के दबाव में पाकिस्तान सरकार ने गुरुद्वारे पर तालाबंदी की मंजूरी दे दी है।
  • Bhai Taru Singh was martyred in 1745 fighting the Mughals at the Gurdwara site. A Gurudwara was built here in 1747. Now under the pressure of Muslim organizations, the Government of Pakistan has approved the lockout on the Gurdwara.
  • हिंदू भी खतरे में : ऑल पाकिस्तान हिंदू राइट मूवमेंट के मुताबिक, बंटवारे के वक्त 4280 में से सिर्फ 380 मंदिर बचे हैं. यहां 3900 मंदिरों को तोड़ा गया है।
  • Hindus are also in danger : According to the All Pakistan Hindu Right Movement, only 380 temples out of 4280 are left at the time of partition. 3900 temples have been demolished here.
Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker