shraddha murder case : आफताब की नई गर्लफ्रेंड ने खोले गहरे राज…
लड़की ने बताया कि उसे आफताब का व्यवहार हमेशा सामान्य लगता था। वह काफी केयरिंग नेचर का था, जिसके चलते उसे कभी नहीं
PUBLISHED BY -LISHA DHIGE
shraddha murder case : श्रद्धा हत्याकांड में आफताब की नई गर्लफ्रेंड का खुलासा हुआ है। उन्होंने दावा किया है कि श्रद्धा की हत्या या उसके टुकड़े से उनका कोई लेना-देना नहीं है। लड़की ने बताया कि जब वह आफताब के घर उससे मिलने आती थी तो उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि आफताब ने श्रद्धा के टुकड़े इसी घर में रखे हैं.
मई में श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब ने इस नई लड़की को डेट करना शुरू किया. दोनों की मुलाकात उसी बम्बल ऐप पर हुई थी जिसके जरिए श्रद्धा और आफताब की मुलाकात हुई थी। यह नई प्रेमिका अक्टूबर में दो बार आफताब के घर आई थी। उसने पुलिस को यह भी बताया कि आफताब ने 12 अक्टूबर को उसे एक कृत्रिम अंगूठी दी थी। पुलिस ने उसके पास से यह अंगूठी बरामद की है और उसका बयान दर्ज किया है
पेशे से साइकेट्रिस्ट है आफताब की नई पार्टनर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों श्रद्धा की हत्या के 12 दिन बाद 30 मई को संपर्क में आए थे। आफताब का नया साथी एक मनोचिकित्सक है। उसने पुलिस को बताया कि वह अक्टूबर में दो बार आफताब के घर आई थी, लेकिन उसे कभी नहीं लगा कि किसी की हत्या की गई है या यहां किसी मानव शरीर के टुकड़े रखे गए हैं. उसने यह भी कहा कि उसने आफताब को कभी डर में नहीं देखा। आफताब को अपने मुंबई वाले घर के बारे में बताता था।
आफताब के पास परफ्यूम का बड़ा कलेक्शन, सिगरेट पीने का भी आदी
लड़की ने बताया कि उसे आफताब का व्यवहार हमेशा सामान्य लगता था। वह काफी केयरिंग नेचर का था, जिसके चलते उसे कभी नहीं लगा कि आफताब की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि आफताब के पास तरह-तरह के डियोड्रेंट और परफ्यूम का कलेक्शन था और वह अक्सर उन्हें परफ्यूम गिफ्ट किया करता था. उसने बताया कि आफताब काफी धूम्रपान करता था और अपनी सिगरेट खुद ही रोल करता था। उन्होंने कई बार स्मोकिंग छोड़ने की बात कही थी।
उन्होंने यह भी बताया कि आफताब अलग-अलग तरह का खाना खाने का शौकीन था और अलग-अलग रेस्टोरेंट से नॉन-वेज आइटम मंगवाता था। आफताब ने उसे यह भी बताया कि जिस तरह से शेफ रेस्टोरेंट में खाना सजाते हैं, वह उनका शौक है।
आफताब ने पूछताछ में श्रद्धा की हत्या कबूली, कोई अफसोस भी नहीं
आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट बुधवार को आनी है। पूछताछ में आफताब ने कबूल किया है कि उसने श्रद्धा की हत्या की है। श्रद्धा को मारने का उसे कोई मलाल नहीं है।
एक दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट होगा। इसकी इजाजत दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दे दी है। 28 वर्षीय आफताब ने 18 मई को 27 वर्षीय श्रद्धा की हत्या कर दी थी। उसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे। दोनों लिव-इन में रहते थे
फूड ऐप से खुलासा; पुलिस ने सोशल मीडिया और पेमेंट ऐप का भी डेटा मांगा
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस ने उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला की इंटरनेट हिस्ट्री निकालने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल, गूगल पे, पेटीएम समेत कई ऐप का डेटा मांगा है।
सूत्रों के मुताबिक, जोमैटो ने जानकारी दी है कि आफताब पहले दो लोगों के लिए खाना ऑर्डर करता था, लेकिन कुछ दिनों बाद उसने एक ही शख्स के लिए खाना ऑर्डर करना शुरू कर दिया. बता दें, श्रद्धा और आफताब 8 मई को मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हुए थे। आफताब ने 10 दिन बाद यानी 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर दी।