UP: हुडको योजना पर सुप्रीम कोर्ट ने माँगा जवाब
PUBLISHED BY : VANSHIKA PANDEY
ताजमहल के वेस्ट गेट पार्किंग के पास एक बेर के टीले पर बनी 71 दुकानों के संचालकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी हुडको योजना पर एडीए से जवाब मांगा है. एडीए को छह हफ्ते में रिपोर्ट देनी है। हुडको योजना के तहत इन दुकानों के स्थान पर नया परिसर बनाकर दुकानदारों को देना था। 4 वर्ग मीटर की जगह 9 वर्ग मीटर की दुकानें आवंटित की जानी थीं। कोर्ट ने जवाब मांगा है कि दुकानों की जगह अब तक कांप्लेक्स क्यों नहीं बनाया गया.
ताजगंज के 500 मीटर के दायरे में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने एडीए से नोटिस रद्द करने को कहा है. इस मामले के बाद वेस्ट गेट के दुकानदारों ने हुडको के नए परिसर की मांग दोहराई है. कोर्ट ने हुडको द्वारा तैयार की गई योजना पर छह सप्ताह में एडीए से जवाब मांगा है। वेस्ट गेट के दुकानदार व याचिकाकर्ता अमर सिंह राठौर ने बताया कि हुडको के बाद यूपी टूरिज्म ने वर्ल्ड बैंक की मदद से कॉम्प्लेक्स का प्लान तैयार किया था. लखनऊ के आर्किटेक्ट आशीष श्रीवास्तव ने दो बार आकर पूरी योजना बनाई और 71 दुकानों का आकार 4 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 9 वर्ग मीटर कर दिया। इसका प्रेजेंटेशन भी दुकानदारों के सामने किया गया था, लेकिन 2016 से वह भी कोल्ड स्टोरेज में है।