संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी ने तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलम्पिक का उद्घाटन शासकीय हाई स्कूल मैदान जिला मुख्यालय मोहल्ला में किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति और खेल को बचाने और बचाने के लिए सरकार द्वारा यह पहल की गई है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल की भावना के साथ खेलने की कामना की। उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक में कुल 978 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें गिल्ली-डंडा, पिट्टुल, सांखली, लंगड़ी दौड़, रोसा-कासी, बंटी, बिलास, फुगड़ी, गेदी दौड़, भौंरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 6 नवंबर को खो-खो और 7 नवंबर को कबड्डी का आयोजन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ ओलंपिक में युवाओं से लेकर बच्चों, बुजुर्गों और सभी वर्गों की भागीदारी है।