अरपा के उद्गम स्थल को लेकर आया बड़ा आदेश….
अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. इसके लिए अधिकारियों
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. इसके लिए अधिकारियों ने सोमवार को समाहरणालय के मंथन बैठक कक्ष में बैठक की. इसमें उच्च न्यायालय से गठित न्यायधीशों ने अर्पा के उद्गम स्थल से अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया. तब अधिकारियों ने 26 नवंबर को घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई करने का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने अरपा नदी को बचाने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने की भी चर्चा की और अवैध बालू खनन को रोकने के लिए सख्त और उचित कदम उठाने की भी बात कही.
Now an action plan is being prepared for the conservation and promotion of Arpa river located in Bilaspur, Chhattisgarh. For this, the officials held a meeting on Monday in the Manthan meeting room of the Collectorate. In this, the judges constituted from the High Court emphasized on the removal of encroachment from the origin of Arpa. Then the officials decided to take action after inspecting the spot on 26 November. Along with this, he also discussed the preparation of a detailed action plan to save the Arpa river and also talked about taking strict and appropriate steps to stop illegal sand mining.
अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है, जिसकी सुनवाई चल रही है. पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता द्वारा अर्पा की दुर्दशा और हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित न्याय मित्र की रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने अर्पा को संरक्षित करने के लिए बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी मांगी थी. अब इस मामले की फिर से सुनवाई होने जा रही है. यही कारण है कि कोर्ट को जवाब देने से पहले अधिकारियों ने अर्पा को संरक्षित करने की कार्ययोजना तैयार करने के लिए बैठक बुलाई.
A public interest litigation has been filed in the High Court regarding the protection and promotion of Arpa river, the hearing of which is going on. During the last hearing, the High Court had presented the plight of Arpa by the petitioner and the report of the Nyaya Mitra constituted on the instructions of the High Court, on which the High Court had sought information about the action plan made to protect Arpa. Now the matter is going to be heard again. That is why before answering the court, the officials called a meeting to prepare an action plan to preserve Arpa.
अफसरों ने अरपा को संवारने का किया दावा ( The officers claimed to groom Arpa )
इस बैठक में अधिकारियों ने जिला स्तर पर नगर निगम की ओर से उपचार कर नदी में दूषित पानी छोड़ने का प्रस्ताव, सिंचाई विभाग से जल संरक्षण के लिए निर्माण कार्य की प्रस्तावित कार्य योजना एवं नरवा परियोजना के तहत मृदा अपरदन का प्रस्ताव किया. वन विभाग। नदी में पानी के बहाव को रोकना, निर्माण व वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाना। इसी तरह मनरेगा के तहत जिला पंचायत की ओर से कहा गया कि जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए. खनिज विभाग ने मुख्यमंत्री पौधारोपण प्रोत्साहन योजनान्तर्गत नदी तट पर अवैध बालू खनन, नदी किनारे वृक्षारोपण कार्य योजना, उद्योग विभाग से छानकर दूषित जल का निस्तारण एवं भूजल स्तर की विस्तृत माप के लिये कार्य योजना तैयार की है. पर्यावरण विभाग द्वारा कार्ययोजना बनाने की बात कही।
In this meeting, the officials proposed to release contaminated water in the river after treatment from the municipal corporation at the district level, proposed action plan for construction work for water conservation from the irrigation department and soil erosion under Narva project. Forest department. To stop the flow of water in the river, make an action plan for construction and plantation. Similarly, under MNREGA, it was told by the Zilla Panchayat that an action plan should be prepared for water conservation and raising the groundwater level. The Mineral Department has prepared an action plan for illegal sand mining on the river bank, plantation action plan along the river bank, disposal of contaminated water after filtering from the Industries Department and detailed measurement of groundwater level under the Chief Minister’s Plantation Promotion Scheme. The environment department asked to prepare an action plan.
न्यायमित्रों ने कहा- अरपा के उद्गम स्थल को पहले बचाएं अफसर ( The jurists said – first save the place of origin of Arpa, the officer )
इस बैठक में अधिकारियों ने जिला स्तर पर नगर निगम की ओर से उपचार कर नदी में दूषित पानी छोड़ने का प्रस्ताव, सिंचाई विभाग से जल संरक्षण के लिए निर्माण कार्य की प्रस्तावित कार्य योजना एवं नरवा परियोजना के तहत मृदा अपरदन का प्रस्ताव किया. नदी में पानी के बहाव को रोकना, निर्माण व वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाना। इसी तरह मनरेगा के तहत जिला पंचायत की ओर से कहा गया कि जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए. खनिज विभाग ने मुख्यमंत्री पौधारोपण प्रोत्साहन योजनान्तर्गत नदी तट पर अवैध बालू खनन, नदी किनारे वृक्षारोपण कार्य योजना, उद्योग विभाग से छानकर दूषित जल का निस्तारण एवं भूजल स्तर की विस्तृत माप के लिये कार्य योजना तैयार की है. पर्यावरण विभाग द्वारा कार्ययोजना बनाने की बात कही।
In this meeting, the officials proposed to release contaminated water in the river after treatment from the municipal corporation at the district level, proposed action plan for construction work for water conservation from the irrigation department and soil erosion under Narva project. To stop the flow of water in the river, make an action plan for construction and plantation. Similarly, under MNREGA, it was told by the Zilla Panchayat that an action plan should be prepared for water conservation and raising the groundwater level. The Mineral Department has prepared an action plan for illegal sand mining on the river bank, plantation action plan along the river bank, disposal of contaminated water after filtering from the Industries Department and detailed measurement of groundwater level under the Chief Minister’s Plantation Promotion Scheme. The environment department asked to prepare an action plan.