क्या है एलन मस्क का नया प्लान..?
'कृपया मेरा परफ्यूम खरीद लें ताकि मैं ट्विटर खरीद सकूं…', अब ये है एलोन मस्क का नया प्लान
Published By- Komal Sen
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इन दिनों अपने बेबाक ट्वीट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कई बार Elon Musk भी अपने ट्वीट्स से मुसीबत में पड़ जाते हैं. अब एलोन मस्क ने अपने ट्विटर बायो को बदलकर ‘परफ्यूम सेल्समैन’ कर लिया है, जिसके चलते वह सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल एलोन मस्क ने अपना खुद का परफ्यूम ब्रांड लॉन्च किया है, इसलिए उन्होंने अपने ट्विटर बायो में ‘परफ्यूम सेल्समैन’ लिखा। एलोन मस्क ने परफ्यूम ब्रांड का नाम “बर्न्ट हेयर” रखा। दो दिन के अंदर इस परफ्यूम की 20 हजार से ज्यादा बोतलें बिक चुकी हैं। इस ब्रांड के प्रमोशन के लिए Elon Musk ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं, जो वायरल हो रहे हैं.
‘Perfume खरीदो ताकि मैं ट्विटर खरीद सकूं…’
कुछ महीने पहले खबर आई थी कि एलन मस्क ने ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर में खरीदने का प्रस्ताव रखा था। एलन मस्क और ट्विटर के बीच 44 अरब डॉलर की डील हुई थी। हालांकि यह डील कैंसिल हो गई थी। अब इस डील पर चुटकी लेते हुए एलोन मस्क ने ट्वीट किया और लिखा, ‘प्लीज मेरा परफ्यूम खरीद लो ताकि मैं ट्विटर खरीद सकूं। Elon Musk का ये ट्वीट वायरल हो गया है. इस एक ट्वीट के जरिए Elon Musk ने अपने ब्रांड का प्रमोशन किया है और उस डील पर चुटकी भी ली है.
जानिए एलोन मस्क के परफ्यूम ब्रांड के बारे में?
Elon Musk ने जिस परफ्यूम ब्रांड को लॉन्च किया है उसका नाम Burnt Hair है। Elon Musk ने बताया है कि अब तक इसकी 20 हजार बोतलें बिक चुकी हैं. बर्न हेयर परफ्यूम वेबसाइट के अनुसार, एक बोतल की कीमत $ 100 है। यानी भारतीय रुपये में इसकी कीमत 8,400 रुपये थी। इसकी डिलीवरी 2023 की पहली तिमाही से शुरू होगी।