टॉप वर्ल्ड 300 यूनिवर्सिटी में IIsc बेंगलुरु..
IIsc बेंगलुरू टॉप 300 में एकमात्र संस्थान, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय लगातार सातवें वर्ष सबसे आगे
Published By- Komal Sen
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी गई है। भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु (भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु, IISc) ने इस रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है। आईआईएससी बेंगलुरु एकमात्र भारतीय संस्थान है जिसे टाइम्स हायर एजुकेशन (द) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़, अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), हैदराबाद और जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने शीर्ष 600 विश्वविद्यालयों में जगह बनाई है। जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च 351-400वें स्थान पर है। इसके बाद शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज ने इस साल टाइम्स रैंकिंग में डेब्यू किया है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी टॉप पर
विश्व स्तर पर, ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय ने 2023 में लगातार सातवें वर्ष रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस वर्ष 104 देशों और क्षेत्रों के 1,799 विश्वविद्यालयों को स्थान दिया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 137 अधिक है।
इस बार, भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु ने टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में अपनी स्थिति में सुधार किया। यह शीर्ष 300 की सूची में स्थान पाने वाला एकमात्र भारतीय विश्वविद्यालय था।
इन भारतीय संस्थानों की रैंकिंग 601-700 के बीच है-
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU)
आईआईटी इंदौर
आईआईआईटी दिल्ली
जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) सिलचर
थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
इन संस्थानों को मिला 801-1000 . के बीच रैंक–
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU)
बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान (बिट्स) पिलानी
आईआईटी पटना
आईआईटी गांधीनगर
एनआईटी हमीपुर
एनआईटी तिरुचिरापल्ली
पंजाब विश्वविद्यालय