मनोरंजन

क्या रिकॉर्ड तोड़ हो सकता है रामसेतु..?

अगर 'राम सेतु' व्यापार विशेषज्ञों की भविष्यवाणी के अनुसार कारोबार करता है, तो यह S.S. राजामौली की "RRR" और रणवीर सिंह की "गली बॉय" को डिफीट कर देगी।

Published By- Komal Sen

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ‘राम सेतु’ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है और रिलीज से पहले ट्रेड एक्सपर्ट रोहित जायसवाल ने बताया है कि फिल्म को कैसे मिल सकती है. बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग. आपको बता दें कि फिल्म का सीधा मुकाबला अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की फिल्म थैंक गॉड से होने वाला है।

गली बॉय” और “RRR” तोड़ेंगे रिकॉर्ड
जहां तक ​​बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात है तो जानकारों का मानना ​​है कि अब तक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म पहले ही दिन आरआरआर और गली बॉय जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी. रोहित जायसवाल के मुताबिक फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 20 करोड़ से ज्यादा होने वाला है. हालांकि, अभी के लिए यह सिर्फ एक अनुमान है।

गली बॉय” और “RRR” ओपनिंग
अगर ‘राम सेतु’ इस अनुमान के मुताबिक कारोबार करती है तो यह एसएस राजामौली की आरआरआर और रणवीर सिंह की गली बॉय को मात देगी। बता दें कि ओपनिंग डे आरआरआर ने पहले दिन 20 करोड़ 7 लाख रुपये और गली बॉय ने 19 करोड़ 4 लाख रुपये का बिजनेस किया था।

राम सेतु फिल्म की कहानी क्या है?
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म राम सेतु अनाउंसमेंट के बाद से लगातार चर्चा में है। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है जिसकी कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है। हालांकि फिल्म रामसेतु और उससे जुड़ी बातों पर आधारित है जिसका जिक्र रामायण में किया गया है। देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker