पाकिस्तान की हिरासत में भारतीयों की मौत..
9 महीने में पाकिस्तान की हिरासत में छह भारतीयों की मौत, भारत ने जताई चिंता, विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
Published By- Komal Sen
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पिछले 9 महीनों में पाकिस्तान की हिरासत में 6 भारतीय लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 5 मछुआरे थे. इन सभी 6 लोगों ने अपनी सजा पूरी कर ली थी। भारत देश के लौटने की अपील के बावजूद उन्हें अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कैद के दौरान भारतीय कैदियों की मौत के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। इस्लामाबाद में हमारे उच्चायोग द्वारा भारतीय कैदियों की सुरक्षा का मुद्दा बार-बार उठाया गया है। पाकिस्तान सरकार से अपील है कि सभी भारतीय कैदियों को तुरंत रिहा कर भारत भेजा जाए.
चीन के मुद्दे पर कही ये बात
चीन के साथ एलएसी पर विवाद को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि एलएसी पर ढील के लिए जरूरी कदम अभी उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं. यह कहना सही नहीं होगा कि स्थिति सामान्य है। कुछ सकारात्मक कदम उठाए गए हैं, लेकिन कुछ कदम अभी भी उठाए जाने बाकी हैं।
POJK और अमेरिका पर कही ये बात
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने अमेरिका को पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में अमेरिकी राजदूत के दौरे पर अपनी आपत्ति से अवगत करा दिया है। अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को F-16 जेट पर MEA: अमेरिका ने कुछ स्पष्टीकरण दिया लेकिन इस मुद्दे पर हमारे विचार यूएसए को बहुत अच्छी तरह से पता हैं।
भारत सभी मानवाधिकारों के लिए प्रतिबद्ध : बागची
उन्होंने कहा कि भारत सभी मानवाधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है। यूएनएचआरसी में भारत का वोट लंबे समय से यथास्थिति वाले देश-विशिष्ट प्रस्तावों के अनुरूप कभी मददगार नहीं रहा है। भारत ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए बातचीत का पक्षधर है। चीन के शिनजियांग प्रांत में मानवाधिकारों की चिंताओं का ओएचसीएचआर मूल्यांकन नोट किया गया था। चीन के शिनजियांग प्रांत के लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए।