मुलायम सिंह यादव की हालत नाज़ुक…!
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की तबीयत नाजुक बनी हुई है. खबर है कि अखिलेश, पत्नी डिंपल यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे थे।
Published By- Komal Sen
समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. 82 वर्षीय मुलायम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह पिछले एक पखवाड़े से अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव से बात की और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने सपा अध्यक्ष से यह भी कहा कि जो भी मदद की जरूरत होगी वह वहां हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की तबीयत नाजुक बनी हुई है. खबर है कि अखिलेश, पत्नी डिंपल यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे थे। इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यादव के स्वास्थ्य अपडेट पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में डॉक्टर से भी बात की है।
मुलायम सिंह यादव सीसीयू में भर्ती
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है। मेदांता अस्पताल ने सोमवार को यह जानकारी दी। उनकी निगरानी में विशेषज्ञों की टीम लगी हुई है।
अखिलेश से बात करने के बाद पीएम मोदी को पता चला मुलायम सिंह यादव का हाल
अखिलेश यादव से बात करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने सपा अध्यक्ष से यह भी कहा कि जो भी मदद की जरूरत होगी वह वहां हैं.
राजनाथ सिंह ने भी अखिलेश यादव से सीखा
रक्षा मंत्री और यूपी के पूर्व सीएम राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के ठीक होने की दुआ की. उन्होंने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद मैंने उनके बेटे अखिलेश यादव जी से फोन पर बात की और उनका हालचाल जाना. ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।