क्या होगा, भारत में आतंकी हमला ?
भारत में आतंकी हमले का खतरा, एडवाइजरी से नाराज कनाडा ने अब अपने नागरिकों को दी सलाह
Published By- Komal Sen
कनाडा ने भारत की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों को पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्यों में नहीं जाने की सलाह दी है। कनाडा सरकार ने कहा है कि इन इलाकों में भूमिगत विस्फोटक और सुरक्षा का खतरा है। कनाडा ने अपने नागरिकों को जारी एडवाइजरी में कहा, ‘पाकिस्तान की सीमा से 10 किलोमीटर तक के इलाकों में न जाएं। गुजरात, राजस्थान और पंजाब के ये इलाके बारूदी सुरंगों और विस्फोटकों की चपेट में हैं। यहां सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। कनाडा की ये एडवाइजरी चौंकाने वाली है.
ऐसे में माना जा रहा है कि कनाडा में हेट क्राइम की आशंका को लेकर सरकार की ओर से भारतीयों को जारी एडवाइजरी के जवाब में यह कदम उठाया गया है. इसलिए कनाडा सरकार के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कनाडा सरकार ने 27 सितंबर को अपनी वेबसाइट पर जारी एक एडवाइजरी में कहा है कि वे भारत का दौरा करते समय देश भर में सावधानी से यात्रा करें। कनाडा ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि भारत के हर इलाके में आतंकी हमले का खतरा है। हालांकि लद्दाख को इससे बाहर रखा गया है.
कनाडा ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि जब तक आवश्यक न हो मणिपुर और असम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा न करें। कनाडा ने कहा कि इन दोनों राज्यों में आतंकवाद और विद्रोही हमलों का खतरा है। दरअसल, 23 सितंबर को ही भारत सरकार ने कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों और छात्रों को एक एडवाइजरी जारी कर उन्हें घृणा अपराध और भारत विरोधी गतिविधियों को देखते हुए सावधान रहने की सलाह दी थी. माना जा रहा है कि यह एडवाइजरी कनाडा को पास हो गई है और इसके जवाब में उसने यह आदेश जारी किया है।