छत्तीसगढ़

दाऊ दुलारसिंह पुण्यतिथि CM ने किया नमन..

Published By- Komal Sen

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोक कला के जनक ‘नाचा’ दाऊ दुलार सिंह मंदराजी की 24 सितंबर को पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। छत्तीसगढ़ी लोक कला के विकास में दाऊ दुलार सिंह के अमूल्य योगदान को याद करते हुए श्री बघेल कहा कि दाऊ जी ने छत्तीसगढ़ में ‘नाचा’ को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने लोक कलाकारों को संगठित किया और नृत्य कला को जन-जन तक पहुँचाया। उन्होंने नृत्य-गाम को मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध प्रचार का सशक्त माध्यम बनाया। उनकी यह पहल सामाजिक पुनर्जागरण के लिए काफी कारगर रही। उन्होंने ‘नाचा’ को समाज से जोड़कर एक नए आयाम पर पहुंचाया। श्री बघेल ने कहा कि दाऊ मंदराजी का अपनी संस्कृति से लगाव और कला के प्रति समर्पण प्रेरक, लोक कला के सच्चे साधक हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker