अपराध

शेयर के नाम पर 500 करोड़ का चुना..

शेयरों के नाम पर 500 करोड़ का घाटा : 11 लोगों पर केस दर्ज, चार साल से ले रहे थे पैसे, ये हुआ खुलासा

Published By - Komal Sen
आजमगढ़ से पांच सौ करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शेयरों में निवेश के नाम पर 500 करोड़ रुपये लेकर एक व्यक्ति फरार बिलरियागंज थाने में मुख्य आरोपी बेलाल समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


स्टॉक ब्रोकर/व्यापारी की फर्जी फर्म बनाकर एक व्यक्ति ने बिलरियागंज क्षेत्र के ही नहीं बल्कि कई अन्य जगहों पर रहने वाले लोगों से भी करीब 500 करोड़ रुपये ठगे. पीड़ित अपने पैसे वापस पाने को लेकर चिंतित है। वहीं, बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छिछोरी गांव निवासी मोहम्मद शरीफ ने छिछोरी गांव निवासी बेलाल और उसके परिवार के 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके अलावा बलिया जिले के फेफना थाने में बेलाल समेत पांच के खिलाफ भी ऐसा ही मामला दर्ज किया गया है.

बिलरियागंज के चिंही गांव निवासी सैयद मोहम्मद. बेलाल ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फर्जी फर्म बना ली थी। पिछले चार-पांच साल से वह दोगुने पैसे के नाम पर लोगों से पैसे वसूल करता था। वादी सू शरीफ के मुताबिक, वह अपनी फर्जी स्टॉक ब्रोकर फर्म के जरिए 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लेकर फरार हो गया है. पीड़िता ने बिलरियागंज थाने में मामला दर्ज कराया है। बेलाल के अलावा उनकी पत्नी नेहा, भाई सुजातुल्लाह, सैयद मो. आकिब, सैयद मो. परिवार के तालिब, सिबगतुल्लाह, राजा हैदर निवासी छिही, अरशद, खालिद

निवासी कोकिलपुर थाना कोतवाली जियानपुर, अली मुजफ्फर खालिसपुर थाना कोतवाली जियानपुर, साजिद सारिक शेख, निवासी शाबा, सीएचएस एसबी प्रशाला मार्ग ओशिवारा मुंटेड टॉवर समोर, नवी मुंबई महाराष्ट्र और एक अज्ञात शामिल हैं। . पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वादी सू शरीफ की शिकायत पर शनिवार देर रात बिलरियागंज थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, बलिया जिले के फेफना में एक पुलिस अधिकारी ने बेलाल समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बेलाल व अन्य नामजद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस रात में ही छापेमारी करने चिनही स्थित आरोपी के घर भी पहुंच गई थी।


दर्जनों मुस्लिम गांव हुए शिकार
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक-दो लोग इस धोखाधड़ी का शिकार नहीं हुए हैं, बल्कि चिंही गांव के साथ-साथ आसपास के एक दर्जन से अधिक मुस्लिम बहुल गांवों के लोग भी इसका शिकार हो चुके हैं. किसी ने कर्ज लिया, किसी ने जमीन बेच दी तो किसी ने रिश्तेदारों से उधार लेकर दोगुना करने के लालच में बेलाल को पैसे दे दिए.

पिता ने भी बैंक में लाखों का गबन किया है

पांच सौ करोड़ लेकर भागे बेलाल के पिता सिबगतुल्लाह यूबीआई चांदपट्टी में कैशियर के पद पर तैनात थे। साथ ही लाखों की नकदी की हेराफेरी भी की। सूचना मिलने पर बैंक अधिकारियों ने सिबगतुल्लाह के खिलाफ गबन का मामला दर्ज करने के साथ ही उसे निलंबित कर दिया था.


इस तरह लोगों पर भरोसा किया गया

बेलाल ने करीब चार-पांच साल पहले ठेले पर सब्जी और फल बेचने वाले चिनही बाजार के छोटे दुकानदारों को भरोसे में लेकर इस ठगी की शुरुआत की थी. यहां तक ​​कि उसने उनसे थोड़ी सी रकम लेकर उसे दोगुना करना भी शुरू कर दिया। इसके बाद जब उनकी आस्था पक्की हो गई तो गांव से लेकर शहर तक लोग उनके पास पैसा दोगुना करने के लिए पहुंचने लगे और जैसे ही उन्हें पांच सौ करोड़ से ज्यादा की रकम मिल गई. वह सारे पैसे लेकर फरार हो गया।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker