छत्तीसगढ़
Trending

राजीव युवा मितान की अहम् भूमिका…

Published By- Komal Sen

आवापल्ली प्रवास के दौरान राजीव युवा मितान का प्रथम ब्लाक स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने, युवाओं को खेल, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों मे सक्रिय बनाने उनके उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने प्रत्येक पंचायत में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है जिससे युवा वर्ग बढ़चढ़कर अपनी सहभागिता दे रहे हैं। विधायक श्री मंडावी ने सुदूर क्षेत्रों से आए युवा मितान के सदस्यों से आत्मीयता पूर्वक भेट करते हुए पंचायत स्तर की मांग एवं समस्याओं से रुबरु हुए उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी शक्ति है

अपने.अपने पंचायत को शसक्त करने, शासन की सभी योजनाओं को पंचायत स्तर पर लागू कराने आगे आए और उन सभी ग्रामीणो को विभिन्न योजनाओं से जोडने मे मदद करे जो जानकारी के अभाव में योजनाओं से वंचित हो जाते है पंचायत एवं व्यक्तिगत हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने जागरूक करने को कहा गांव में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, आंगनबाड़ी, भवन सहित विभिन्न सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहे युवा मितान को प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ा जा सके गांव में राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जाति.निवास जैसे जरूरी दस्तावेजों को बनाने और उसकी उपयोगिता के बारे मे जागरूकता लाने का कार्य करने को कहा।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू एसडीएम उसूर श्री मनोज बंजारे सहित जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित थे।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker