102 साल के बुजुर्ग ने निकाली बारात..
थारा फूफा जिंदा है', 102 बुजुर्ग दूल्हे ने निकाली बारात, वजह हैरान कर देगी
Published By- Komal Sen
रोहतक में जब 102 वर्षीय वृद्ध ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाल कर निकला तो सब देखते ही रह गए. सभी ने यह जानने की कोशिश की कि बुजुर्ग ने ऐसा क्यों किया।
हरियाणा के रोहतक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, रोहतक में 102 साल के बुजुर्ग बारात (102 साल की बारात) लेकर निकले, जो चर्चा का विषय बना. दरअसल, 102 वर्षीय यह दिखाना चाहते थे कि वह अभी भी जीवित हैं क्योंकि सरकारी कर्मचारियों की कागजों में लापरवाही के कारण उन्हें मृत घोषित कर उनकी पेंशन रोक दी गई है। विरोध के इस अनोखे तरीके को देख नेटिजन भी हैरान हैं। 102 साल के इस शख्स की बारात पर वे तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
विरोध करने का अनोखा तरीका
बता दें कि 102 वर्षीय रोहतक के बुजुर्ग की बारात का वीडियो रमन नाम के यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि थारा फूफा अभी जिंदा हैं. हरियाणा सरकार ने 102 वर्षीय वृद्ध को मृत घोषित कर वृद्धावस्था पेंशन पर रोक लगा दी, जिसके खिलाफ बुजुर्ग दुलीचंद दूल्हा बनकर डीसी कार्यालय पहुंचे.