राज्यों में
Trending

INDORE के सात कर्मचारियों ने खाया जहर

PUBLISHED BY : Vanshika Pandey

शहर की एक कंपनी के सात कर्मचारियों ने नौकरी से निकाले जाने के बाद एक साथ जहर खा लिया। सभी को तुरंत इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया और अब सब सामान्य हैं।

परदेशीपुरा थाने के अनुसार सात कर्मचारियों- जमनाधर विश्वकर्मा, दीपक सिंह, राजेश मेमोरिया, देवीलाल करेडिया, रवि करेडिया, जितेंद्र धामनिया, शेखर वर्मा ने एक साथ जहर खा लिया. आज से सभी को कंपनी ने निकाल दिया। परदेसीपुरा थाना अंतर्गत राजकुमार ब्रिज के पास स्थित अजमेरा वायर में सभी कर्मचारी काम करते थे। कई माह से वेतन भी नहीं मिला है। नौकरी से निकाले जाने के बाद सभी ने सर्वसम्मति से कंपनी के बाहर जहर खा लिया. वहां मौजूद लोग फौरन सभी को एमवाय अस्पताल ले गए.

पुलिस के मुताबिक सभी की हालत सामान्य है। घटना के बाद से कंपनी के मालिक रवि बाफना पुनीत अजमेरा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। परिजनों के मुताबिक कंपनी के मालिकों ने नई कंपनी खोल ली है और उस नई कंपनी में नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को काम देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने दबाव में यह कदम उठाया।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker