छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर में फिर धूम मचाएंगे सचिन

PUBLISHED BY : Vanshika Pandey

रायपुर में एक बार फिर सड़क सुरक्षा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. इस बार इस सीरीज का आयोजन देश के अलग-अलग शहरों में किया जा रहा है. पिछली बार पूरी सीरीज रायपुर में ही खेली गई थी। इस बार सेमीफाइनल और फाइनल मैच रायपुर में खेले जाएंगे. ये इकलौती सीरीज है जिसमें सचिन प्रोफेशनल तरीके से क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इसमें युवराज सिंह, सहवाग जैसे खिलाड़ियों समेत सचिन इंडिया के पुराने दिग्गज खिलाड़ी कप्तान के तौर पर मैदान में उतरते हैं.

नितिन गडकरी और अनुराग सिंह ठाकुर ने दी मंजूरी

सड़क सुरक्षा का संदेश देने वाली यह सीरीज परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अनुराग सिंह ठाकुर की मंजूरी के बाद शुरू की जा रही है. इन क्रिकेट मैचों की सीरीज का आयोजन 10 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जाएगा। देहरादून, कानपुर और इंदौर जैसे शहरों में ओपनर मैच होंगे। इस सीरीज के दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच रायपुर में खेले जाएंगे। पिछली बार रायपुर के मैदान में ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, मोंटी पनेसर, युवराज, मो कैफ, इरफान पठान, सहवाग, सचिन की जोड़ी जैसे दिग्गजों ने क्रिकेट खेला था। सचिन के चौके और छक्कों को देखकर रायपुर के क्रिकेट प्रशंसक रोमांचित हो उठे।


मेफेयर रिजॉर्ट हुआ बुक

रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट में ही क्रिकेटरों के ठहरने की योजना है। सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर के दो हफ्ते तक रिसॉर्ट में आम लोगों को एंट्री नहीं दी जा रही है. इस दौरान खिलाड़ी रायपुर आएंगे और यहीं रहेंगे। रिजॉर्ट को पूरी तरह से हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील किया जाएगा। रायपुर पुलिस क्रिकेटरों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेगी।

सचिन सहवाग की जोड़ी ने किया कमाल


पिछले साल इस सीरीज के 10 से ज्यादा मैच रायपुर में खेले गए थे। मेजबानी के लिए छत्तीसगढ़ जिम्मेदार था। पिछली बार की तरह इस बार भी आठ देश यानी ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker