कल से शहर की कई सड़के हो जाएंगी वन-वे ..
बंद सड़कों को चिन्हित किया जा रहा है। बड़े पंडालों वाली सड़कों के लिए ट्रैफिक प्लानिंग की जा रही है.
Published By- Komal Sen
राजधानी में त्योहारों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा प्लान तैयार किया है. 31 अगस्त से कई सड़कों को वन-वे बनाने की तैयारी की जा रही है, ताकि तीज, गणेशोत्सव के दौरान सड़कों पर जाम न लगे. शहर की कई प्रमुख सड़कों पर गणेश पंडाल बनाए गए हैं। इससे सड़कें संकरी हो जाती हैं। रात में भीड़ के कारण जाम लगता है।
इसलिए ऐसी सड़कों पर कैमरों से नजर रखी जाएगी। जहां जाम होगा वहां 10 मिनट के अंदर पुलिस पहुंच जाएगी और ट्रैफिक की व्यवस्था की जाएगी. डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा कि तीज को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है. गणेशोत्सव में सड़कों पर शाम से देर रात तक ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है।
कई रास्ते जाम हो जाते हैं। ऐसी सड़कों को चिन्हित किया जा रहा है। बड़े पंडालों वाली सड़कों के लिए ट्रैफिक प्लानिंग की जा रही है. सभी गणेश समितियों को पंडाल में स्वयंसेवियों को रखने का निर्देश दिया गया है, जो यातायात व्यवस्था को संभालेंगे.