टाटीबंध ओवरब्रिज़ का काम ठप ..!
रायपुर के टाटीबंध चौक पर ओवरब्रिज का एक तरफ का काम ठप, मुआवजे का पेंच फंसा
Published By - Komal Sen
टाटीबंध चौक पर बन रहे ओवरब्रिज के एक तरफ का काम पूरी तरह ठप हो गया है। 11 व्यापारियों का मुआवजा दुर्ग-भिलाई होते हुए बिलासपुर-भानपुरी जाने वाली सड़क पर अटका हुआ है, जिससे इस मार्ग पर काम ठप हो गया है. न तो दुर्ग-भिलाई की तरफ निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है और न ही ओवरब्रिज को जोड़ने का काम किया जा रहा है. जांच में नईदुनिया ने पाया कि रायपुर की तरफ ही टाटीबंध ओवरब्रिज में निर्माण कार्य चल रहा है। जिला प्रशासन ने सर्वे कराकर मुआवजे की फाइल एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय को अवार्ड के लिए भेज दी है। जानकारी के मुताबिक एनएचएआई ने फाइल दिल्ली मुख्यालय भेज दी है, लेकिन पिछले छह महीने से इस पर कोई जवाब नहीं आया है.
बिलासपुर की ओर अधूरा ओवरब्रिज
टाटीबंध चौक पर ओवरब्रिज को वाई शेप में तैयार किया जा रहा है। बिलासपुर-भानपुरी रोड से दुर्ग-भिलाई की ओर जाने वाले ओवरब्रिज का काम आधी दूरी पर ही ठप हो गया है. एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि मुआवजा नहीं मिलने के कारण व्यापारियों को दुकानों से नहीं हटाया जा सका. दुकानें ऐसी जगह हैं कि ओवरब्रिज को हटाए बिना नहीं जोड़ा जा सकता।
रायपुर की ओर से काम जारी
एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक रायपुर की तरफ से ओवरब्रिज का काम चल रहा है. विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि रायपुर से दुर्ग-भिलाई को जोड़ने वाले इस हिस्से को पहले तैयार किया जाए, ताकि ओवरब्रिज पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सके. सर्विस रोड के ऊपर ट्रैफिक डायवर्ट होने के बाद ही नीचे सर्विस रोड का निर्माण किया जा सकता है।
इस साल पूरा करना मुश्किल
टाटीबंध चौक ओवरब्रिज का काम इस साल पूरा होना मुश्किल है, क्योंकि 100 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाले इस ओवरब्रिज का काम धीमा पड़ गया है. फिलहाल 50 फीसदी काम पेंडिंग है। दुर्ग-भिलाई की ओर ओवरब्रिज के निर्माण की नींव भी नहीं रखी गई है। ओवरब्रिज को मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था। तब अधिकारियों ने दिसंबर-2022 तक पूरा होने का दावा किया था, लेकिन अब इसके अगले साल ही पूरा होने की उम्मीद है।