news / politics
Trending

 दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने दिय इस्तिफ़ा

PUBLISHED BY : Vanshika Pandey

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी। आजाद ने सोनिया गांधी को पांच पन्नों का इस्तीफा भेजा है। इसमें उन्होंने कई आरोप लगाए हैं। आजाद ने लिखा है कि कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी की जा रही है. राहुल गांधी अनुभवहीन लोगों से घिरे हुए हैं। यह भी लिखा है कि अब कांग्रेस में न तो इच्छाशक्ति बची है और न ही क्षमता।

इससे पहले 16 अगस्त को गुलाम नबी आजाद को जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन आजाद ने अध्यक्ष बनाए जाने के दो घंटे बाद ही इस पद से इस्तीफा दे दिया था. आजाद से दो दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी पार्टी छोड़ दी थी.

F

पिछले दो साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इनमें कई नेताओं के नाम शामिल हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया हों या जितिन प्रसाद, कपिल सिब्बल और हार्दिक पटेल। एक के बाद एक कई दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए हैं. कई ऐसे भी हैं जो पार्टी के बड़े पदों पर नहीं बैठना चाहते। इनमें आनंद शर्मा जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। आनंद शर्मा ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस छोड़ने वाले ज्यादातर नेताओं ने कांग्रेस नेतृत्व और खासकर राहुल गांधी पर सवाल उठाए हैं. गुलाम नबी आजाद ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि कांग्रेस में अभी कुछ भी ठीक नहीं है। राहुल गांधी के आसपास अनुभवहीन लोग हैं। अब पार्टी में न इच्छाशक्ति बची है और न ही क्षमता। पार्टी में लगातार वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है.

दो दिन पहले पार्टी से इस्तीफा देने वाले जयवीर शेरगिल ने भी इसी तरह के सवाल उठाए थे। शेरगिल ने लिखा, ‘मुझे यह कहते हुए खेद है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हित में नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी करते हैं। कर रहे हैं।’

जितिन प्रसाद, हार्दिक पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं ने इस्तीफा देते हुए राहुल गांधी पर भी सवाल उठाए थे. सभी ने अपने इस्तीफे में लिखा कि राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं से मिलने का समय नहीं देते हैं। वह कार्यकर्ताओं और नेताओं की नहीं सुनते।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker