प्लेन में ले आया था मगरमच्छ .!!
Published By- Komal Sen
हादसे कभी भी हो जाते हैं। इन हादसों पर किसी का नियंत्रण नहीं है। थोड़ा सा नुकसान और बहुत सी सीख देकर कुछ दुर्घटनाएं टल जाती हैं, लेकिन कुछ नुकसान लोगों पर भारी पड़ता है। कई बार लापरवाही की वजह से दुर्घटनाएं भी होती हैं। हादसों में भी अगर विमान दुर्घटना की बात की जाए तो ऐसी घटना होती है कि इससे बचने के लिए विमान में सवार होने के समय से ही कई चेकिंग की जाती है। यहां तक कि छोटी से छोटी चीज, जिससे दुर्घटना हो सकती है, को भी विमान में ले जाने की अनुमति नहीं है। लेकिन कुछ लोग अपनी मूर्खता की वजह से ऐसे कारनामे करते हैं कि कई लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
आज से बारह साल पहले ऐसा ही एक विमान हादसा हुआ था। इसमें कुल बीस लोगों की जान चली गई। बताया जाता है कि इस हादसे का कारण मगरमच्छ था, जिसे विमान में छिपाकर लाया गया था। विमान ने उड़ान भरी तो बैग से यह मगरमच्छ निकला और कोहराम मच गया। इससे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें बीस लोगों की मौत हो गई।
सबसे अजीब दुर्घटनाओं में से एक
यह घटना 25 अगस्त 2010 की है। जबFilair Let L-410 ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में न तो कोई विस्फोट हुआ और न ही कोई तकनीकी खराबी। लेकिन इसके बाद भी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कई लोगों के मुताबिक यह हादसा विमान में ईंधन की कमी के कारण हुआ। लेकिन बाद में जो सामने आया वह यह था कि विमान में एक मगरमच्छ घुस आया था। इस मगरमच्छ ने वहां हंगामा कर दिया था, जिससे यह हादसा हुआ।
हो रही थी तस्करी
इस विमान में एक शख्स ने मगरमच्छ को अपने बैग में भर लिया था. वह तस्करी कर रहा था। शायद यह प्लेन के एक क्रू की मदद से ही संभव हो पाया। चेकिंग के बाद विमान ने उड़ान भरी। कहा जाता है कि मगरमच्छ आसमान में ही निकल आया और कोहराम मच गया। इस हादसे में 19 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक की मौत हो गई जबकि दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जो बच गया उसने बताया कि विमान में सवार सभी लोग एक जगह से दूसरी जगह दौड़ने लगे। इससे विमान का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया।