खेल

IND. vs PAK. तीन रोमांचक मैच, जानिए पूरी डिटेल..

Published By - Komal Sen

Asia Cup 2022 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होने वाली हैं। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया और पाकिस्तान 28 अगस्त को आमने-सामने होंगे। एशिया कप का आयोजन 1984 से हो रहा है, तब से अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 15वीं बार मैच होने जा रहा है। इससे पहले एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक 14 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इनमें से आठ मैच टीम इंडिया ने जीते हैं और पांच मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। इस बार टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जहां चोट के कारण बाहर हैं वहीं पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी आउट हो गए हैं यानी दोनों टीमें अपने प्रमुख तेज गेंदबाज के बिना मैच में उतरेंगी. इसलिए मुकाबला बराबरी का होगा। आज हम आपको भारत और पाकिस्तान के उन तीन मैचों के बारे में बता रहे हैं, जो आज भी याद किए जाते हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान वर्ष 2018

साल 2018 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं. टीम इंडिया की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथ में थी, वहीं सरफराज अहमद पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे थे। मैच में पाकिस्तान की टीम 43.1 ओवर में 162 रन ही बना सकी और पूरी टीम आउट हो गई। टीम इंडिया ने 29 ओवर में महज दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने जहां 52 रनों की पारी खेली वहीं शिखर धवन ने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारतीय टीम ने इस मैच को आसानी से आठ विकेट से जीत लिया। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन और केदार जाधव ने तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

भारत बनाम पाकिस्तान वर्ष 2016


भारत और पाकिस्तान की टीमें साल 2016 में एक बार एशिया कप 2016 के एक मैच में आमने-सामने थीं। यह मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के मीरपुर में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी, जबकि शाहिद अफरीदी पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे थे। इस मैच में भी पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 83 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के सामने बहुत छोटा टोटल था। हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले ही शून्य पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद आए विराट कोहली ने कमाल करते हुए 51 गेंदों में 49 रन की शानदार पारी खेली. युवराज सिंह ने 14 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 15.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच को पांच विकेट से जीत लिया।

भारत बनाम पाकिस्तान वर्ष 2012


2012 के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 18 मार्च को मीरपुर में भिड़ंत हुई थी। इस मैच में भी पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने शतक बनाए। वहीं, यूनिस खान ने भी अर्धशतक लगाया। टीम इंडिया जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो गौतम गंभीर जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने पारी को संभाला और अच्छी बल्लेबाजी की. सचिन तेंदुलकर ने 51 और विराट कोहली ने 183 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, रोहित शर्मा ने भी 68 रन बनाए। टीम इंडिया ने यह लक्ष्य 47.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक थे और टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker