छत्तीसगढ़
रायपुर : मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ निजी नर्सिंग महाविद्यालय संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात
Published By - Komal Sen
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निजी नर्सिंग महाविद्यालय संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ निजी नर्सिंग महाविद्यालय संघ व प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन से सर्वश्री रमेश गांधी, महेंद्र चौबे, ललित सिंह, मुकेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, हरजीत सिंह होरा, कमल यादव, खोमलाल व विवेक अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।