छत्तीसगढ़news / politics

उत्तर बस्तर कांकेर : संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी ने किया कृष्ण कुंज का लोकार्पण

Published By- Komal Sen

शासकीय भानुप्रतापदेव स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के परिसर में लगभग एक एकड़ क्षेत्र में बनाये गये कृष्ण कुंज का आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर संसदीय सचिव वन एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी की मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण किया गया। कृष्ण कुंज में विभिन्न प्रजाति के पौधे आम, पीपल, नीम, बरगद, कदम, आंवला,  चंदन, जामून, अमरूद, हर्रा, बेहड़ा, करंज इत्यादि पौधों का रोपण भी किया। इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र ठाकुर, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बीरेश ठाकुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जनपद पंचायत के अध्यक्ष रामचरण कोर्राम एवं उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन, पार्षद विजय लक्ष्मी कौशिक, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, मुख्य वन संरक्षक राजू अगासिमनी, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, डीएफओ आलोक वाजपेयी, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, शासकीय भानुप्रतापदेव स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विजय रामटेके सहित प्राध्यापक एवं स्काऊड गाईड के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
            कृष्ण कुंज के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी ने कहा कि पर्यवरण संरक्षण के लिए राज्य शासन द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्रों में कृष्ण कुंज की स्थापना किया जा रहा है, कांकेर शहर में भी शासकीय भानुप्रतापदेव स्नात्कोत्तर महाविद्यालय परिसर के एक एकड़ क्षेत्र में कृष्ण कुंज स्थापित किया गया है, जिसमें भांति-भांति के पौधे लगाये गये हैं, जिसे बचायें और बढ़ायें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा रोपण करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। यह छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसे आज कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर प्रदेश में 162 स्थानों में कृष्ण कुंज का लोकापर्ण किया गया है। कार्यक्रम को बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बीरेश ठाकुर एवं मुख्य वन संरक्षक राजू अगासिमनी ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय रामटेके द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना भी की गई तथा मटका फोड किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker