अम्बिकापुर :शिक्षा विभाग ने मनाई राजाराम मोहन राय की जयंती
Published By- Komal Sen
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे के नेतृत्व में राजाराम मोहन राय की 285 वीं जयंती प्रभात फेरी निकालकर मनाई गई।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजाराम मोहन राय स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनकारी होने के साथ पत्रकारिता क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने देश को सही मार्ग दिखाया है। उन्होंने ब्रम्ह समाज की स्थापना कर सभी सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार कर मानवता की सीख दी। तद्समय सती प्रथा को समाप्त करने में महती भूमिका निभाई। आयोजित रैली में जयघोष एवं नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
यह रैली नगर पालिक निगम, आकाशवाणी चौक, मनेन्द्रगढ़ चौक होते हुए शहर के उत्कृष्ट घड़ी चौक में समाप्त हुई। इस रैली में सरस्वती शिशु मंदिर, विवेकानंद हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शासकीय उ0मा0वि0 केदारपुर, प्रायोगिक पूर्व माध्यमिक शाला केदारपुर, प्राथमिक शाला केदारपुर के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सहित लगभग 450 लोगों ने भाग लिया।
राजाराम मोहन राय के जयंती कार्यक्रम में श्री बी.एल. अग्रवाल, समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना अधिकारी, श्री रविशंकर पांडेय, श्री अंचल सिन्हा, श्री संजीव सिंह, श्री रवि प्रकाश कुजूर, श्रीमती स्वाति शर्मा, जिला ग्रंथपाल एवं अन्य व्यायाम शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।