वीरान भूमि अब कृष्ण कुंज की हरियाली से दमकेगाः उद्घाटन आज
Published By- Komal Sen
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप शहरी क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने कृष्ण कुंज योजना के अंतर्गत कृष्ण कुंज का निर्माण किया जा रहा है। नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के बिशुनपुर क्षेत्र में निगम की रिक्त व वीरान पड़ी करीब एक एकड़ भूमि में अब वन विभाग द्वारा कृष्ण कुंज का निर्माण किया जा रहा है। कृष्ण कुंज में सांस्कृतिक व औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया जाएगा जिससे पूरा कुंज हरियाली से दमकने लगेगा। इस कृष्ण कुंज का उद्घाटन 19 अगस्त को किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर यहां करीब 120 पौधों का रोपण किया जएगा।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय निकाय अम्बिकापुर, लखनपुर व सीतापुर में कृष्ण कुंज का निर्माण वन विभाग द्वारा किया जाना है। नगर निगम अम्बिकापुर में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है वही नगर पंचायत लखनपुर व सीतापुर में स्थल का चिन्हांकन किया जा रहा है। वन मंडलाधिकार श्री पंकज कमल ने बताया कि अम्बिकापुर के बिशुनपुर क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा एक एकड़ भूमि कृष्ण कुंज के लिए उपलब्ध कराया गया है । कृष्ण कुंज के चारांे ओर चेन लिंक फेंसिंग किया गया है तथा प्रवेश द्वार बनाया गया है। कृष्ण कुंज में पेड़-पौधों लगाने के अतिरिक्त बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे। इसे एक उद्यान के रूप में विकसित किया जाएगा। सीतापुर व लखनपुर नगर पंचायतांे में भी एक-एक कृष्ण कुंज का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए स्थल चिन्हांकन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।