कोण्डागांव : स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 15 अगस्त को सुबह 9 बजे आयोजित किया जायेगा। आज स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का अंतिम रिहर्सल किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। वहीं राष्ट्रगान का गायन किया गया। रिहर्सल के दौरान परेड का निरीक्षण सीईओ जिला पंचायत श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के साथ किया।
मुख्य समारोह के अंतिम रिहर्सल के दौरान कुल 9 प्लाटून द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी गयी। इसके पश्चात प्लाटून कमांडरो से परिचय प्राप्त किया। मुख्य समारोह में शहीद जवानों के परिवारों का सम्मान किया जायेगा। वहीं उत्कृष्ट दायित्व निर्वाहन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। मुख्य समारोह के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम हेतु सीईओ जिला पंचायत श्री प्रेम प्रकाश शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, एसडीएम श्री चित्रकांत ठाकुर सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।