मनोरंजन
Trending

बीते 3 दिनों से नहीं आया राजू श्रीवास्तव को होश; जानें हेल्थ अपडेट

Raju Srivastava Health Update: 'गजोधर' की तबीयत अब भी नाजुक, बीते 3 दिनों से नहीं आया होश; जानें हेल्थ अपडेट

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Raju Srivastava health update

लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है और वह लगातार तीसरे दिन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। गौरतलब है कि बुधवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद 58 वर्षीय श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. उसका दिमाग अब प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है। कल से उन्हें दर्द निवारक दवा से रोक दिया गया था, तब से मस्तिष्क की कोई गतिविधि नहीं मिली है।

हालत अब भी है नाजुक

आपको बता दे की श्रीवास्तव की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। राजू श्रीवास्तव का ईलाज कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नितीश नाइक की निगरानी में किया जा रहा है.

भाई ने दी यह बड़ी खबर

राजू श्रीवास्तव के भाई अशोक श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया था कि कॉमेडियन को एक्सरसाइज करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने कहा था, ‘वह नियमित व्यायाम कर रहे थे और ट्रेडमिल पर दौड़ते समय वह अचानक गिर पड़े। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया।

दिल्ली पहुंची राजू श्रीवास्तव की पत्नी

राजू श्रीवास्तव पत्नी शिखा श्रीवास्तव के साथ

अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि उनके भाई की पत्नी शिखा श्रीवास्तव भी दिल्ली आ गई हैं, ताकि वह अपने पति राजू श्रीवास्तव के पास रह सके और उनकी देखभाल कर सके.

1980 के दशक के अंत से सक्रिय हैं, लेकिन वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले एडिशन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रिय हो गए.

उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉबे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में अभिनय किया. श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में भी भाग लिया था. आपको बता दे की इस समय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker