WI vs NZ: न्यूजीलैंड की लगातार हुयी नौवीं जीत…
WI vs NZ, 2nd T20I: न्यूजीलैंड की लगातार नौवीं जीत, वेस्टइंडीज को 90 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
WI vs NZ, 2nd T20I : न्यूजीलैंड ने जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 90 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। यह न्यूजीलैंड की टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार नौवीं जीत है। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच जीते, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ दो-दो मैच जीते और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दो मैच जीते हैं।

ब्रेसवेल-सैंटनर ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पर लगाई लगाम
न्यूजीलैंड के 216 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनकी सलामी जोड़ी 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. काइल मायर्स (4) और शमर ब्रूक्स (7) को मिशेल सेंटनर ने चार गेंद के अंदर आउट कर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन और विकेटकीपर डेवोन थॉमस भी एक-एक रन बनाकर चले गए। मेहमान टीम के एक अन्य स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने दोनों खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। शिमरोन हेटमायर ने कुछ संघर्ष करने की कोशिश की लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वह 18 गेंदों में 14 रन पर रन आउट हो गए। इसके बाद ब्रेसवेल ने भी जेसन होल्डर को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

आखिरी विकेट के लिए हुई 38 रन की नाबाद साझेदारी
न्यूजीलैंड के छह खिलाड़ी महज 40 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद रोवमैन पॉवेल (18 गेंदों में 21 रन), रोमारियो शेफर्ड (18 गेंदों में 18) ने कुछ तेज शॉट खेले लेकिन ईश सोढ़ी और सेंटनर ने वेस्टइंडीज की उम्मीदों को तोड़ दिया। इसके बाद हेडन वॉल्श (8 गेंदों में 10 रन) और ओबेद मैककॉय (15 गेंदों में 23 रन) ने आखिरी विकेट के लिए 38 रन की अटूट साझेदारी की लेकिन वह जीत के लिए काफी नहीं थी और वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवा दिए और सिर्फ 125 रन ही बना सके।







